🔳 हाईवे पर लोडर मशीन से मलबा हटाने का कार्य शुरु
🔳 मलबा निस्तारण से सुगम होगी आवाजाही, टलेगा खतरा
🔳 तीखी नजर समाचार पोर्टल ने प्रमुखता से उठाया था जनहित से जुड़ा मुद्दा
🔳 मलबा हटने का कार्य शुरु होने पर व्यापारियों ने जताई खुशी
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना से क्वारब के बीच जगह जगह मलबे के ढेर लगे होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ने संबधी समाचार तीखी नजर समाचार पोर्टल में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद आखिरकार एनएच विभाग के अफसर हरकत में आ गए। विभागीय टीम ने हाईवे पर अलग अलग स्थानों पर लोडर मशीन की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरु कर दिया है। मलबा हटने से काफि हद तक दुर्घटना का खतरा टलने की उम्मीद है।
कुमाऊं के महत्वपूर्ण हाईवे पर बीते दिनों हुई बारिश से जौरासी, नावली, काकड़ीघाट, गंगरकोट समेत तमाम स्थानों पर गिरे मलबे को एक महीने से भी अधिक समय से नहीं हटाया जा सका। मलबे के जस के तस रहने से हाईवे पर आवाजाही बेहद ख़तरनाक हो चुकी थी। यात्री, पर्यटक व वाहन चालक जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो गए। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों ने एनएच अधिकारियों की लापरवाही पर गहरा रोष जताया। आरोप लगाया की समुचित संसाधन व बजट उपलब्ध होने के बावजूद लापरवाही कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। जगह जगह बिखरे मलबे को हटाए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी कतई बर्दाश्त न करने की चेतावनी भी दी है। जनहित से जुड़े मामले को तीखी नजर समाचार पोर्टल ने सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। समाचार प्रकाशित होते ही हरकत में आए एनएच विभाग ने दो लोडर मशीनों की मदद से हाईवे पर जगह जगह लगे मलबे के ढेरों को हटाने का कार्य शुरु कर दिया। व्यापारियों नेताओं ने मलबा निस्तारण का कार्य शुरु होने पर तीखी नजर समाचार पोर्टल व एनएच विभाग का आभार व्यक्त किया। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे ने बताया की दो लोडर मशीनों से हाईवे पर मलबे हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरु कर दिया गया है। लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
