🔳 गांव के लोगों से साझा की गई कई अहम जानकारियां
🔳 जंगली जानवरों से मवेशियों को बचाने के लिए झाड़ियों के निस्तारण की अपील
🔳 कटखने बंदरों को पकड़ने को चलाया विशेष अभियान
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के रतौडा गांव में वन्य जीव सप्ताह मनाया गया। ग्रामीणों को जंगली जानवरों से मवेशियों को बचाने के लिए जागरुक कर घरों के आसपास झाड़ियों का निस्तारण करने समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। बाद में रेस्क्यू टीम ने बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भी भेजा।
मंगलवार को रतौडा गांव में वन्य जीव प्राणी सप्ताह के तहत वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से कई अहम जानकारियां साझा की। पशुपालकों को जंगली जानवरों से मवेशियों को बचाने के घरों के आसपास झाड़ियों का कटान कर साफ़ सफाई रखने। मवेशियों को जंगलों में दूर तक न भेजने तथा घरों के समीप मवेशियों के रहने के लिए पुख्ता प्रबंध करने का आह्वान किया ताकी मवेशी सुरक्षित रह सके। रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर से पहुंची विशेष टीम ने गांव में परेशानी का सबब बन चुके बंदरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाया। कई बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले जाया गया। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान वन रक्षक निर्मल कुमार, मनोज कुमार, दयाल सिंह दरमाल, कुबेर सिंह बिष्ट, प्रेम प्रकाश, राजेंद्र सिंह, प्रेम प्रताप आदि मौजूद रहे।
