🔳हाईवे पर नैनीपुल क्षेत्र में खुद के खर्चे से करवाया निर्माण
🔳शौचालय निर्माण से अब यात्रियों, पर्यटकों व गांवो के बाशिंदों को मिलेगी राहत
🔳खैरना से क्वारब के बीच नहीं हैं एक भी सुलभ शौचालय
🔳पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने पूर्व प्रधानाचार्य के कार्य को सराहा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर नैनीपुल बाजार क्षेत्र में पूर्व प्रधानाचार्य व स्थानीय जसौद सिंह जीना ने खुद के खर्चे से शौचालय स्थापित कर दिया है। शौचालय स्थापित होने से हाइवे पर आवाजाही करने वाले पर्यटकों व यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा। व्यापारियों ने पूर्व प्रधानाचार्य के कार्य की सराहना की है।

हाइवे पर छड़ा से क्वारब क्षेत्र तक करीब तीस किमी दायरे में सुलभ शौचालय के न होने से आवाजाही करने वाले पर्यटकों व यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आसपास के गांवों से हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्र में खरीददारी को पहुंचने वाले गांवो के बाशिंदे भी व्यवस्था न होने से परेशान रहते हैं। लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद सुनवाई न होने पर क्षेत्रवासी मायूस हो गए। लोगों की परेशानी को समझते हुए सिरसा गांव निवासी पूर्व प्रधानाचार्य जसौद सिंह जीना ने बाजार क्षेत्र में सुलभ शौचालय के निर्माण को मन बना नैनीपुल क्षेत्र में सुलभ शौचालय का निर्माण शुरु करवाया। जसौद सिंह ने खुद के खर्चे से पंद्रह दिन में ही निर्माण भी पूरा करा लिया है। सुलभ शौचालय का निर्माण हो जाने से अब यात्रियों, पर्यटक व गांवों के बाशिंदों को भी सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जसौद सिंह जीना के अनुसार भविष्य में और शौचालय निर्माण की रणनीति बनाई जा रही है। ग्राम प्रधान इंदु जीना, व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना आदि ने पूर्व प्रधानाचार्य की पहल को सराहनीय करार दिया है।