🔳पुलिस की छापेमारी में हुआ खुलासा, 240 अवैध देशी पव्वे बरामद
🔳लंबे समय से किया जा रहा था काला कारोबार
🔳स्कूली नौनिहालों के भी नशे के चंगुल में फंसने का बढ़ रहा था अंदेशा
🔳आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर ताड़ीखेत गांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के समीप अवैध शराब का धंधा कर रहा व्यक्ति आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया। लंबे समय से विद्यालय के समीप धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री का काला कारोबार कर रहे व्यक्ति को खैरना पुलिस के टीम ने 240 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ताड़ीखेत गांव में जीआइसी के समीप अवैध शराब बिक्री जोर पकड़ने से गांव का माहौल बिगड़ गया। शिक्षा के मंदिर के समीप शराब बिक्री का काला कारोबार होने से विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों के भी नशे के जद में आने का खतरा बड़ गया। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में खैरना पुलिस की टीम ने बीते रविवार शाम एकाएक छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस की छापेमारी में विद्यालय के समीप रहने वाले खीमानंद के पास 240 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए। एकाएक पुलिस की छापेमारी से हुए खुलासे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने विद्यालय के समीप हो रही शराब बिक्री पर रोष जताया तथा आरोपित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। चौकी प्रभारी के अनुसार आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो टूक कहा की गांवो में अवैध शराब बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ‌ छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।