🔳 टैक्सी वाहन से हाईवे पर पहुंचकर उपलब्ध हो रहा सिलेंडर
🔳 भवाली स्थित गैस गोदाम से होती है गैस की आपूर्ति
🔳 एक ही स्थान पर दर्जनों सिलेंडर उतारे जाने से कालाबाजारी का जताया अंदेशा
🔳 विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर आरटीआई कार्यकर्ता ने उठाए सवाल
🔳 गोदाम से भेजें जाने वाले वाहन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का भी लगाया आरोप
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

गैस सिलेंडरों की आपूर्ति गांवों तक न होने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ने लगी है। उपभोक्ताओं को गांवों से कोसों दूर पहुंचने के बाद सिलेंडर नसीब हो रहे हैं। रसोई गैस वाहन के गांवों तक न पहुंचने व बाजार क्षेत्र में एक ही स्थान पर काई सिलेंडर उतारे जाने से लोगों ने रोष जताया है। गांवों तक वाहन भेजने की पुरजोर मांग उठाई है। मनमानी कतई बर्दाश्त न करने की चेतावनी भी दी है।
भवाली गैस गोदाम से भेजें जाने वाले वाहन के जाड़ापानी समेत आसपास के गांवों तक आपूर्ति न हो पाने तथा पांच किलोमीटर दूर जाने के बाद सिलेंडर नसीब होने का मामला जोर शोर से उठने के बाद अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे तमाम अन्य गांवों के उपभोक्ताओं को भी कई किलोमीटर दूरी नापने के बाद रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध होने का मामला तूल पकड़ गया है। आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है की भवाली गैस गोदाम से भेजें जाने वाले वाहन से सुयालबाडी बाजार क्षेत्र में ही एक ही स्थान पर दर्जनों सिलेंडर दे दिए जा रहे हैं। गांवों तक सिलेंडरों की आपूर्ति न होने से सूदूर गांवों के उपभोक्ता परेशान हैं। टैक्सी वाहन बुक कर सिलेंडर लेने दूरदराज रुख करना पड़ रहा है। ऐसे में कई बार कालाबाजारी भी चरम पर पहुंच जा रही है। आरोप लगाया की भवाली से भेजें जाने वाले वाहन में सुरक्षा मानक भी पूरे नहीं किए जा रहे। वाहन से ऊंचाई से सिलेंडर फेंके जाने से महत्वपूर्ण हाईवे को भी नुकसान पहुंच रहा है साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। राजेंद्र सिंह समेत तमाम गांवों के उपभोक्ताओं ने गांवों तक वाहन भेजने की पुरजोर मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *