🔳 पंचों के अधिकांश पदों पर भी महिलाओं का कब्जा
🔳 गांव में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा
🔳 जंगलों को आग से बचाने तथा पौधरोपण का लिया गया संकल्प
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के तिवाड़ी गांव में हुई बैठक में वन पंचायत समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से संरपच की कमान सीमा तिवाड़ी को सौंपी गई। पंचों के अधिकांश पदों पर भी महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समिति की मजबूती व वनों को आग से बचाने को मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लिया।
तिवाड़ी गांव में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। प्रशासन की निगरानी में वन पंचायत समिति का गठन किया गया। सीमा तिवारी को सरपंच चुना गया जबकि दीपा जोशी, विमला पांडे, अनिता देवी, मनोज हाल्सी, देवेंद्र, आंनद बल्लभ जोशी, गोपाल तिवाड़ी, पंकज तिवाडी को पंच की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त सरपंच सीमा ने कहा की प्रतिवर्ष जंगलों को आग से नुकसान पहुंचता है बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। कहा की जंगलों को वनाग्नि से बचाने को विशेष रणनीति तैयार की जाएगी। विशेष पौधरोपण अभियान चलाकर पौधों की देखभाल व सुरक्षा का जिम्मा भी वन पंचायत समिति उठाऐगी। वक्ताओं ने भी मिलजुल कर कार्य करने की बात कही। तय हुआ की समिति की मजबूती को प्रतिमाह बैठक भी की जाएगी।