🔳 बाजार में जलभराव ने किया राहगीरों को परेशान
🔳 हाईवे व ग्रामीण सड़कों पर भी गड्ढों में भरा रहा पानी
🔳 व्यवस्थाओं में सुधार के दावों की खुली पोल
🔳 लगातार आवाज उठने के बावजूद सुध न लेने पर लोगों ने जताई नाराजगी
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
कोसी घाटी में बारिश के बाद जहां ठंड ने दस्तक दे दी है वहीं अव्यवस्थाओं की कलई भी खुल गई है। खैरना बाजार क्षेत्र में जगह जगह नालियों के बंद पड़े रहने से जलभराव एक बार फिर समस्या बनी जबकि ग्रामीण सड़कों व अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भी जगह जगह गड्ढों में पानी भरने से आवाजाही करने वाले परेशान रहे।
एकाएक बदले मौसम के मिजाज के बाद कोसी घाटी में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह शाम ठंड महसूस होने से लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरु कर दिए है। बारिश ने गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा ग्रामीण मोटर मार्गों पर अव्यवस्था की पोल भी खोल कर रख दी है। बाजार क्षेत्र में बरसाती नाली के जगह जगह बंद रहने से बारिश का पानी बाजार क्षेत्र में बहता रहा। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी, भोर्या बैंड, गंगरकोट आदि तमाम स्थानों पर हाईवे पर मिट्टी बिछाए जाने से बारिश के बाद आवाजाही खतरनाक बनी रही। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम ग्रामीण सड़कों पर जगह जगह गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना का खतरा बना रहा। क्षेत्रवासियों ने अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई। आरोप लगाया की विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा हो चुके हैं। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
