🔳 जिला पंचायत सदस्य ने विभागीय अधिकारियों को दी मामले की जानकारी
🔳 घटिया कार्य कतई बर्दाश्त न करने की दे डाली चेतावनी
🔳 जानकारी मिलने पर अधिशासी अभियंता ने रुकवाया कार्य
🔳 मोटर मार्ग की सफाई व मिट्टी हटाकर पेंचवर्क करने के दिए निर्देश
🔳 महत्वपूर्ण बेतालघाट – अमेल मोटर मार्ग का मामला
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
बेतालघाट अमेल मोटर मार्ग पर किए जा रहे पेंचवर्क कार्य में अनियमितता पर ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। जिला पंचायत सदस्य तरुण शर्मा ने भी बगैर सफाई करवाएं मिट्टी में पेंचवर्क करवाए जाने पर नाराजगी जताई। विभागीय अधिकारियों को मामले में जानकारी दें तत्काल गुणवत्तायुक्त पेंचवर्क करवाए जाने पर जोर दिया। घटिया कार्य बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।
ग्रामीण सड़कों को गड्ढे मुक्त किए जाने को पेंचवर्क कार्य शुरु हो गया है। पेंचवर्क कार्य से आवाजाही सुगम होने की उम्मीद जगी ही थी की विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से ठेकेदार मनमानी पर उतारु हो चुके है ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट से सटे अमेल क्षेत्र में किए जा रहे पेंचवर्क कार्य में लापरवाही सामने आने पर गांव के लोगों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने रोड की बगैर सफाई कराए ही पेंचवर्क कर दिए जाने पर रोष जताया। कार्यदाई संस्था व लोनिवि के कर्मचारियों से व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई पर अनसुनी कर दी गई। सुध न लिए जाने पर क्षेत्रवासियों ने जिला पंचायत सदस्य तरुण शर्मा से संपर्क साध उन्हें मौके पर बुलवाया। ज़िला पंचायत सदस्य ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर लोनिवि के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा तथा गहरी नाराजगी जताई। शिकायत एकाएक उच्चाधिकारियों तक पहुंचने से हड़कंप मच गया। जिला पंचायत सदस्य व ग्रामीणों ने घटिया पेंचवर्क होने पर आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली। हरकत में आए लोनिवि के अधिकारियों ने कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को सड़क की सफाई के बाद ही पेंचवर्क के निर्देश दिए। उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद सड़क सफाई का कार्य शुरु कर दिया गया। लोनिवि के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट के अनुसार मिट्टी को हटाकर साफ सफाई के बाद पेंचवर्क किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
