🔳 दो हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने झेली परेशानी
🔳 विद्युत संचालित उपकरण व मोबाइल बने शोपीस
🔳 दुकानों में फ्रिज में रखा सामान हुआ खराब, व्यापारियों को हुआ नुकसान
🔳 आए दिन अव्यवस्था पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे व खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटे तमाम गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। तकनीकी खराबी को दूर कर चौबीस घंटे बाद बामुश्किल आपूर्ति सुचारु की जा सकी। आए दिन आपूर्ति प्रभावित रहने से ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई।
हाईवे से सटे मटीला, सूरी, गडस्यारी, नौगांव, खान, डूंगरा, अल्मियाकाडे, कनार, ईडा, औल्यागांव, गाडीचौना, मंगडोली, खुडोली, इनाड समेत करीब बीस से भी अधिक गांवों में बीते सोमवार शाम पांच बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। रात भर गांव अंधेरे में डूबे गए। गांव के लोगों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ा। विद्युत संचालित उपकरण भी शोपिश बन गए। गांवों में स्थित दुकानों के व्यापारियों का फ्रिज में रखा सामान भी खराब हुआ जबकि विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई। मंगलवार शाम छह बजे के आसपास बामुश्किल आपूर्ति सुचारु होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। जिला पंचायत सदस्य निशा कनवाल, महेंद्र कनवाल, गोपाल कनवाल, राजेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, खड़क सिंह, दीवान सिंह, हरक सिंह, गोपाल सिंह आदि ने आज दिन आपूर्ति प्रभावित रहने पर रोष जताया। व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई। विद्युत विभाग के एसडीओ आयुष चौहान ने बताया की विद्युत लाईन में फाॅल्ट आने से आपूर्ति प्रभावित हुई। तकनीकी खराबी दूर करने के बाद आपूर्ति सुचारु कर दी गई।