आडू, पूलम व खुमानी के फलों को नुकसान
क्षेत्रवासियों ने उठाई किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग

गरमपानी : बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर हरिनगर, हरतोल, थुवा ब्लॉक आदि क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई को किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। नुकसान से किसानों के आगे बड़ा संकट पैदा हो गया है। क्षेत्रवासियों ने एसडीम को ज्ञापन भेज मुआवजा वितरित किए जाने की मांग उठाई है।
उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली विनोद कुमार को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों ओलावृष्टि ने गांव में आडू, पूलम तथा खुमानी की उपज को चौपट कर दिया। काश्तकारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। बीते वर्ष भी लॉकडाउन में भी काफी उपज खेतों में ही सड़कर बर्बाद हो गई। फिर सही समय पर बारिश ना होने से काफी नुकसान हुआ और अब ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीद तोड़ दी है। किसानों के आगे भुखमरी का संकट पैदा हो गया है। जिस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने काश्तकारों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान एसलाल, केदार लाल, गोपाल राम, दयासागर, कमलेश कुमार, बालकृष्ण, हरिश्चंद्र, महेश चंद, निशा देवी, दिनेश चंद्र आदि ने मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।