★गांव के लोग जान जोखिम में डाल कर रहे आवाजाही
★ विभागीय कार्य शैली पर क्षेत्रवासियों में नाराजगी
★जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त न करने पर आंदोलन का ऐलान

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से तमाम गांवों को जोड़ने वाले रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग की दुर्दशा से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। आरोप लगाया है कि मोटर मार्ग के बदहाल होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। रोजाना सैकड़ों लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर है।
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट से रामनगर को जोड़ने वाला मोटर मार्ग विभाग कार्यशैली की हकीकत बयां कर रहा है। जगह-जगह गड्ढे जोखिम बढ़ा रहे हैं। मोटर मार्ग से कटीमी, गजार, बिसगुली, घुघुतीधार, बकुले, लमजाला, लदासी, जमीरा समेत तमाम गांव के लोग आवाजाही करते है। रामनगर क्षेत्र से पर्यटक भी अल्मोड़ा, रानीखेत व नैनीताल की आवाजाही को इस रास्ते से ही आते जाते हैं पर मोटर मार्ग की दुर्दशा से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। मोटर मार्ग की सुध न लेने से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। व्यापारी नेता शेखर दानी, दलीप सिंह नेगी, प्रेम गोस्वामी, अतुल भंडारी, दयाल सिंह आदि लोगों ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है। उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।