🔳 कार्यक्रम में पहुंचे दर्शकों को थिरकने पर कर दिया मजबूर
🔳 कुमाऊं लोक सांस्कृतिक सांस्कृतिक उत्थान समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
🔳 ऐंपण, मेहंदी समेत अन्य प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
🔳 ग्राफिक एरा के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के ज़रिए दिया महिला शिक्षा पर संदेह
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के आरोही बाल संसार परिसर में लगे ग्रामीण हिमालयन हाट मेले में कुमाऊनी लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। हास्य कलाकारों ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया। कुमाऊनी संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से ऐंपण व मेहंदी प्रतियोगिता भी हुई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी समा बांधा।
ग्रामीण हिमालय हाट मेले में कुमाऊनी लोक गायक जितेन्द्र तोमक्याल, प्रियंका चम्याल, राकेश जोशी, सूरज कुमार आदि ने शानदार प्रस्तुति दे आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। हास्य कलाकार मोहन दास ने भी लोगों को खूब हंसाया। ग्राफिक एरा भीमताल के छात्रों ने महिला शिक्षा की महत्वत्ता पर नुक्कड़ नाटक के जरिए संदेश दिया। कुमाऊं लोक सांस्कृतिक उत्थान समिति खुर्पाताल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। हिमालयन हाट में बेहतरीन स्टालों को भी सम्मानित किया गया। ऐंपण व मेहंदी प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताओं में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे मेधावियों को पुरुस्कृत किया गया। आरोही संस्था के निदेशक डा. पंकज तिवारी ने कहा की हिमालयन हाट स्थानीय उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों व कलाकारों को मंच उपलब्ध कराने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। संयोजक डा. नारायण सिंह ने प्रतिभागियों को बधाई दी। इस दौरान निर्मला जीना, देवेंद्र नयाल, चंद्रशेखर, नरेंद्र सिंह, संजय, यशपाल, कवि कुमार, गोपाल नेगी, बृजेश कुमार, नेहा रौतेला, मुन्नी सुयाल, पूरन नयाल, मोहन चंद्र, तारा दत्त आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *