= 15 जून को लगने वाले सुप्रसिद्ध कैंची धाम मेले की तैयारी अंतिम चरण में
= सीसीटीवी कैमरो से भी होगी निगरानी
= श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए बनाई जा रही विशेष रणनीति
= मंदिर के प्रवेश द्वार के ठीक सामने स्थापित होगा कंट्रोल रूम
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सुप्रसिद्ध कैची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंदिर प्रंबधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है तो वहीं पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है। व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी होगी। मंदिर के समीप ही कंट्रोल रूम से मेले पर नजर रखी जाएगी।
पिछले दो वर्ष कोरोना संकट के कारण सुप्रसिद्ध कैंची धाम में मेले का आयोजन नहीं हो सका। इस वर्ष मेले मेले को भव्य रूप दिए जाने की जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मेले में दूरदराज से बाबा भक्त उमड़ते हैं। इस वर्ष करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के कैंची धाम मंदिर पहुंचने की उम्मीद है। पुलिस प्रशासन, मंदिर समिति ने मेले की तैयारियों को अंतिम रुप देने को रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर वाहनो की आवाजाही के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है वहीं श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने विशेष रूपरेखा तैयार की है। मेले पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। सुव्यवस्थित ढंग से मेला संपन्न हो इसके लिए क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। करीब तीन कंपनी पीएसी के साथ ही दो सौ पुलिस के जवान, पांच इंस्पेक्टर, तीन राजपत्रित अधिकारी तैनात रहेंगे। मंदिर के समीप बकायदा कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद साह के अनुसार सीसीटीवी कैमरे से भी मेले पर निगरानी रखी जाऐगी। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रहेगी मुस्तैद
मेले में सभी व्यवस्थाओं के चाक चौबंद रहने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मुस्तैद रहेगी दो एंबुलेंस भी मेला परिसर में तैनात रहेंगी वहीं दो विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ दो फार्मेसिस्ट समेत आठ स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य शिविर में रहेंगे। निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ ही दवाओं का वितरण भी होगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गरमपानी डा. सतीश पंत के अनुसार मेले की तैयारियों के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। स्वास्थ्य कर्मियों के उपचार व दवाई वितरण के कार्य को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।