= वन विभाग की दो टीमें शुरु करेगी अभियान का श्रीगणेश
= वन क्षेत्राधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
= स्थानीय लोगो से भी भागीदारी का आह्वान

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गंदगी से कराह रही उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाने को वन विभाग ने कदम बडा़ लिऐ हो।नदी क्षेत्र में खैरना से भवाली तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाऐगा। बकायदा इसके लिऐ दो टीमों का गठन भी कर लिया गया है। कल यानि रविवार को विश्व पर्यावरण दिवश पर कार्यक्रम का श्रीगणेश होगा।
गागर क्षेत्र के उद्गम से बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी अब नए स्वरूप में नजर आएगी। वन विभाग ने नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाने की कवायद तेज कर दी है डीएफओ नैनीताल बीजू लाल टीआर की अगुवाई में नदी क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान का श्रीगणेश होगा। इसके लिए बकायदा दो टीमों का गठन किया गया है एक टीम भवाली से खैरना की ओर तथा दूसरी टीम खैरना स्थित उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के तट से भवाली की ओर सफाई अभियान चलाएगी। सफाई अभियान को गंभीरता से किए जाने के लिए वन क्षेत्राधिकारियो को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई है। डीएफओ बीजू लाल टीआर के अनुसार अभियान रविवार सुबह साढे़ सात बजे से शुरू होगा। नदी क्षेत्र से गंदगी हटा निस्तारण किया जाएगा। साथ ही क्षेत्रवासियों को नदी में साफ सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। डीएफओ ने स्थानीय लोगों से भी सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर भागीदारी का आह्वान किया है ताकि तमाम गांवो के लोगों की प्यास बुझाने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी को साफ और स्वच्छ रखा जा सके।