🔳 केकेआर व राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों ने भी टेका मत्था
🔳 मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यों से कई बिंदुओं पर की चर्चा
🔳 आइपीएल से जुड़े अनुभव किए साझा
🔳 क्रिकेट खिलाड़ियों के पहुंचने से प्रशंसकों का भी लगा जमावड़ा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

इंडियन प्रीमियर लीग के शुभारंभ से पहले भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर पर मत्था टेक हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)की टीम से खेल रहे रिंकू ने आईपीएल को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की। बाद में रिंकू नैनीताल की ओर रवाना हो गए।
रविवार को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे। राजस्थान रॉयल्स के अंश दुबे तथा केकेआर से खेल रहे शिवम शर्मा व अनूकूल राय को साथ लेकर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर रिंकू ने बाबा नीम करौली के दर पर माथा टेका। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। मंदिर प्रबंधन के प्रदीप साह के साथ कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। मंदिर में दर्शन के बाद रिंकू ग्राम प्रधान पंकज पडलिया के निगलाट स्थित प्रतिष्ठान पहुंचे जहां पर चाय पर चर्चा के दौरान आईपीएल को लेकर कई बिंदुओं पर अनुभव साझा किए। केकेआर व राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ियों के कैंची धाम पहुंचने की सूचना पर प्रशंसकों का भी जमावड़ा लग गया। खिलाड़ियों ने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और प्रशंसकों को सेल्फी व ऑटोग्राफ दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *