Breaking-News

आए दिन हो रहे हादसे, लोगो की जान जोखिम में
अधिकारी नही उठा रहे ठोस कदम

गरमपानी : अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है रामगाढ़ पुल पर आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बावजूद संबंधित विभाग चुप्पी साधे हैं। क्षेत्रवासियों ने पुल के समीप दुर्घटना जोन को समाप्त किए जाने को लेकर ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।
ह काकडी़घाट से खैरना तक आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बीते दिनों रोडवेज बस के काकडीघाट क्षेत्र में पलट जाने से बड़ा हादसा टल गया वहीं ् रामगाढ़ क्षेत्र में स्थित पुल भी दुर्घटना जोन बन चुका है आए दिन वाहन आपस में टकरा रहे हैं। पुल से जल्दी निकलने की होड़ में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बीते दिनों लगातार कई वाहन पुल से सौ मीटर नीचे रामगढ़ गधेरे गिर चुके हैं। कपकोट विधायक बलवंत सिंह भोर्याल का वाहन भी रामगाढ़ पुल पर ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हादसे में विधायक बाल-बाल बचे। बावजूद ठोस उपाय नहीं किए जा रहे। पुल एक छोर से खस्ताहालत में है फिर भी संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय गोधन सिंह बर्गली, रघुराज सिंह, लक्ष्मण सिंह मेहरा, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, कमल तिवारी आदि लोगों ने रामगाढ़ क्षेत्र में दुर्घटना टालने को ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।