🔳हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र में सेना के वाहन से टकराया ट्रक
🔳वाहनों की टक्कर से हाइवे पर यातायात भी हुआ प्रभावित
🔳खैरना पुलिस की टीम ने सुचारु कराई आवाजाही
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र में सेना के वाहन व विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। सेना के वाहन में सवार चालक समेत तीन लोग बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना से हाइवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया।
रविवार को विनोद कुमार सेना का ट्रक लेकर हल्द्वानी से कौसानी को रवाना हुए। वाहन में दो सेना के जवान साथ थे। विनोद हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र के समीप पहुंचे ही थे की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक व सेना के वाहन की आमने सामने भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर से हड़कंप मच गया। हाइवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। आवाजाही कर रहे अन्य वाहन चालकों ने दोनों वाहनों के चालक व सेना के जवानों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही की कोई भी चोटिल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार व प्रयाग जोशी मौके पर पहुंचे। बामुश्किल दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारु करवाया। शाम को दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया। किसी ने भी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी।