गरमपानी : संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ ही गांव गांव सैंपलिंग अभियान भी तेज हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में स्वैब के नमूने लेने में जुट गई है। बुधवार तथा गुरुवार को बेतालघाट के अलग-अलग गांवों में सेंपलिंग होगी।
बेतालघाट ब्लॉक के तल्ली पाली व ऊंचाकोट में बुधवार को ग्रामीणों के स्वैब के नमूने लेने को शिविर लगाया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गरमपानी डा. सतीश पंत ने बताया कि बुधवार को ब्लॉक के तल्ली पाली व ऊंचाकोट में शिविर लगेगा जबकि गुरुवार को रतौडा़ गांव में सैंपलिग अभियान चलेगा। सोमवार को लोहाली गांव में लगे शिविर में 71 लोगों के स्वैब के नमूने लेकर जांच को भेजे गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से सैंपलिग अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया है। कहा कि जितनी अधिक संख्या में सैंपलिग होगी उतना अधिक संक्रमण की रोकथाम को मदद मिलेगी।