= कैंची धाम क्षेत्र में जाम से छूट रहे पसीने
= वाहनो के गलत दिशा में पार्क होने से आमजन परेशान
= वाहनो की कतार लगने से श्रद्वालु व व्यापारियों को हो रही दिक्कतें

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास दो सौ मीटर दायरे को जीरो जोन बनाए जाने की पुरजोर मांग उठी है। क्षेत्र में बाहरी राज्यो से आने वाले पर्यटक प्रवेश द्वार के आसपास बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क कर रहे है जिस कारण दिन भर जाम की समस्या सामने आ रही है। जीरो जोन बनाए जाने से काफि हद तक जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
पर्यटक सीजन बढ़ने के साथ ही हाईवे जाम भी बडी़ समस्या बन चुका है। खासतौर पर कैंची धाम क्षेत्र में जाम से हालात विकट है। रोजाना जाम के कारण आवाजाही ठप हो जा रही है। जाम का मुख्य कारण मंदिर के प्रवेशद्वार के आसपास पार्क किए जाने वाले वाहन है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक.अपने वाहनो को गलत दिशा में पार्क कर इधर उधर चले जाते है। वाहनो के गलत दिशा में होने से जाम लगते चला जाता है। हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्री व कैंची क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी भी दिन भर जाम से जूझते है। स्थानीय व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित होता है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, महेन्द्र सिंह, मनोज नैनवाल, महिपाल सिंह बिष्ट, पूरन लाल साह, कुबेल सिंह, मदन सुयाल, हरीश चंद्र, पंकज भट्ट, सुनील मेहरा आदि ने मंदिर के मुख्य द्वार के दोनो ओर दो सौ मीटर दायरे में जीरो जोन बनाए जाने की मांग उठाई है ताकि जाम से राहत मिल सके।