= आंगनबाड़ी केंद्र खैरना में बाल विवाह पर हुई गोष्ठी
= बेटियों का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का आह्वान

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना स्थित आंगनबाड़ी भवन में बाल विवाह विषय पर गोष्ठी हुई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल विवाह रोकने के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बेटी के जन्मदिन को उत्साह पूर्वक मनाया जाने के लिए गांव-गांव प्रचार प्रसार तेज करने का आह्वान किया गया।
प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना रावत तथा डीडीओ गौरव पंत की अध्यक्षता में खैरना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बेतालघाट ब्लाक के तमाम गांवो से पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल विवाह रोकने के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह रोके जाने से मातृ मृत्यु दर में निश्चित रूप से कमी आएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गांव में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान नाबालिगों से होने वाले दुर्व्यवहार तथा कानूनी जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना रावत ने कहा कि गांव बेटी का जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक मनाए जाने के लिए गांव गांव प्रचार प्रसार में तेजी लाना आवश्यक है। विभागीय योजनाओं को भी गंभीरता से पूरा करने का अपील की गई। इस दौरान सुपरवाइजर चंपा नेगी, खष्टी भट्ट, संध्या जलाल, कमला गोस्वामी, प्रेमा खाती, रेखा बेलवाल, गीता बिष्ट, हंसा मेहरा, कमला पांडे समेत कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।