गरमपानी : रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से ताडी़खेत ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग की सुध न लिए जाने से अब क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्ग की हालत में सुधार ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ब्लॉक के तिपौला,टूनाकोट, मंडलकोट, लछीना,मनारी आदि तमाम गांवों के हजारों हजारों ग्रामीण भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग से आवाजाही करते हैं। मोटर मार्ग की दयनीय हालत दुर्घटना को दावत दे रही है। जगह-जगह गड्ढे में रपट कर कई बाइक सवार चोटिल भी हो चुके हैं। बावजूद कोई सुध लेने वाला नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जा रहा। जबकि कुछ वर्ष पूर्व ही करोड़ों की लागत से मोटर मार्ग पर डामरीकरण व सुरक्षात्मक कार्य किए गए पर गुणवत्ताविहीन कार्यों के चलते अब डामरीकरण व सुरक्षात्मक कार्य जवाब दे गए हैं। कई नेता व अधिकारी उक्त मोटर मार्ग से आवाजाही करते हैं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। वीरेंद्र बिष्ट, चंदन सिंह, सुनील सिंह, मोहन राम, जगदीश चंद्र, नरेंद्र सिंह आदि लोगों ने जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है