road-betalghat

= लगातार बिगड़ रहे हालात, कुंभकरणीय नींद में है जिम्मेदार
= बारिश में तलैया में तब्दील हो रहा मोटर मार्ग
= ग्रामीणों ने चेताया हादसा होने पर जिम्मेदार होगा विभाग

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

गांव को जोड़ने वाली सड़के लाइफलाइन मानी जाती है पर खस्ताहाल मोटर मार्ग दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। बारिश में सड़के तलैया में तब्दील है। ग्रामीण गड्ढों में सड़क ढूंढने को मजबूर है। कुछ ऐसी ही हकीकत बयां कर रहा है सिल्टोना – ब्यासी मोटर मार्ग।
नौणा- ब्यासी – सिल्टोना मोटर मार्ग से तमाम गांवों के सैकड़ों ग्रामीण आवाजाही करते हैं। इसी मार्ग से काश्तकार अपनी उपज भी अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचाते हैं जहां से उपज बड़ी मंडियों तक भेजी जाती है पर रोड की हालत बद से बदतर हो चुकी है बारिश में मोटर मार्ग तलैया में तब्दील हो रहा है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। रात के वक्त खतरा दोगुना बढ़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। मजबूरी में जान जोखिम में डाल आवाजाही करनी पड़ रही है। हालात दिन पर दिन बिगड़ती जा रहे हैं पर कोई सुध नहीं ली जा रही। ऐसा लगता है मानो अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हो। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर मार्ग दुरुस्त किए जाने की मांग दोहराई है। चेताया है कि यदि कभी भी कोई बड़ा हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार संबंधित विभाग रहेगा।