= ग्राम पंचायत की खुली बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
= अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
= अपात्रों से राशन कार्ड निरस्त कराने का किया गया आह्वान

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ग्राम पंचायत की खुली बैठक में गांव की सरकार ने ग्रामीण विकास को रणनीति तैयार की। सर्वसम्मति से तय हुआ कि गांव के विकास को एकजुट होकर कार्य किया जाऐगा।
बेतालघाट ब्लाक के बुधलाकोट गांव में ग्राम प्रधान ललित चंद की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय परिसर में गांव की खुली बैठक हुई। बैठक के दौरान पेंशन लाभार्थियों का चयन किया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पीतांबर आर्या ने जल जीवन मिशन के तहत विकास कार्यों के विषय में ग्रामीणों से चर्चा की। राशन कार्ड सत्यापन कार्य किया गया। वीपीडीओ ने ग्रामीणों से पात्र व अपात्र कार्ड धारकों की पूरी जानकारी ली। कहा जो भी अपात्र लोगों ने अपने राशन कार्ड बनाए हैं वह 31 मई से पहले सरेंडर कर दें। बैठक में मनरेगा के अंतर्गत गौशाला तालाब पेयजल टैंक कच्चा मार्ग के प्रस्ताव तैयार किए गए। 14 वित्त से टैंक, लाईन, स्ट्रीट लाइट हेतु प्रस्ताव रखे गए। इस दौरान दिनेश बुधलाकोटी, बद्रीदत्त, देवकिशन, देवकी देवी, जानकी देवी, पुष्पा देवी, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।