= हाईवे पर दोपांखी में फिर बिगडे़ हालात
= कई किमी लगी रही छोटे बडे़ वाहनो की कतार
= जल्दी निकलने के फेर में फंसते चले गए वाहन
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बदहाल हालत में पहुंच चुके अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र जाम से हालात बिगड़ गए। जल्दी निकलने के फेर में कई वाहन जाम में फंसते चले गए। चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे यात्री हलकान रहे। घंटो यात्री वाहन जाम में रेंगते रहे। यातायात सुचारु कराने को पुलिस को अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहे वाहनो को रानीखेत पुल के समीप रोकना पडा़।
हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में आपदा से हाईवे का एक हिस्सा धराशाही है। बमुश्किल वनवे आवाजाही हो रही है। पर्यटक सीजन बढ़ने से हाईवे पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। दोपांखी क्षेत्र में रोजाना सुबह से शाम तक कई बार जाम लग रहा है। रविवार को जल्दी निकलने के फेर में कुछ वाहन चालकों ने हाईवे के बीचो बीच वाहन फंसा दिए। जाम लगने से हाईवे के दोनों और कई किलोमीटर लंबी छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई। यात्रियों को खासी फजीहत का सामना करना पड़ा। चिल्लाती धूप में वाहन में बैठे यात्री परेशान दिखे। घंटों तक यात्री वाहन हाईवे पर रेंगते रहे। सूचना पर चौकी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। हाईवे पर आड़े तिरछे वाहन लगाने वाले वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई। यातायात सुचारू कराने को अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहे छोटे बड़े वाहनों को रानीखेत पुल के समीप रोक दिया गया। गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लगी रही। पुलिस ने बमुश्किल आवाजाही सुचारू कराई तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। जाम खुलवाने में पुलिस को भी पसीना बहाना पड़ा।