सुयालबाडी़ के समीप हुआ हादसा
ट्रक में लदा था पेय पदार्थ
गरमपानी डेस्क : अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी़ के समीप ट्रक असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का सीएचसी सुयालबाडी़ में प्राथमिक उपचार किया गया।
शुक्रवार सुबह मुंडिया कला, बाजपुर निवासी चालक मोहम्मद राशिद ट्रक यूके 04 सीबी 5740 में पेय पदार्थ ले बागेश्वर को रवाना हुआ। हाईवे पर सुयालबाडी़ के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक वाहन पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार आजम तथा नसरुद्दीन भी घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना क्वारब पुलिस को दी गई। प्रभारी दलिप बिष्ट मय टीम मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से रैस्क्यू अभियान शुरू किया गया। वाहन के अंदर फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाल हाईवे तक पहुंचाया गया। निजी वाहनों से तीनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों का उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार तीनों की हालत खतरे से बाहर है।