🔳बेतालघाट महोत्सव से शामिल होकर गांव की ओर लौट रहे थे ग्रामीण
🔳हादसे में घायल तीन लोगों की हालत भी नाजुक
🔳सभी घायलों का एसटीएच हल्द्वानी में किया जा रहा उपचार
🔳रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर हरचनौली गांव के समीप की घटना
🔳मोटर मार्ग पर सुरक्षित यातायात के उपाय न होने से ग्रामीणों में रोष
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर हरचनौली बैंड के समीप हुए पिकअप हादसे में तीन लोगो की मौत हो जाने से कोसी घाटी में मातम पसर गया है। घटना में गंभीर रुप से घायल एसटीएच हल्द्वानी में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग पर सुरक्षित यातायात के प्रबंध न होने को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस व प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरु कर दी है।
बीते रविवार मध्य रात्रि समीपवर्ती पल्सों व बर्धो गांव के बाशिंदे बेतालघाट महोत्सव में शामिल होकर पिकअप वाहन यूके 04 सीसी 0159 में सवार होकर गांव की ओर रवाना हुए। वाहन घिरोली पुल से आगे रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर हरचनौली बैंड के समीप पहुंचा ही था की एकाएक असंतुलित होकर सड़क से करीब पचास मीटर नीचे खाई की ओर पलट गया। घटना से वाहन में सवार लोगों में चीख पुकार मच गया। दुर्घटना की आवाज सुन व्यापारी नेता बालम सिंह बोहरा ग्रामीणों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासन को भी सूचना दी गई। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद व राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश सनवाल ने स्थानीय लोगों की मदद से एक एक कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। हादसे में नैनीचैक गांव निवासी उमेद सिंह ( 58) पुत्र टीका सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खैराली बूंगा निवासी मीनाक्षी बोहरा(15) पुत्री भगवत सिंह ने बेतालघाट अस्पताल में उपचार के दौरान दम दौड़ दिया। ऊंचाकोट, तल्लागांव निवासी कंचन कठायत (15) पुत्री पृथ्वीपाल की एसटीएच हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि बर्धो निवासी दीपा, तल्लगांव निवासी बबीता, तथा पल्सो गांव निवासी पना देवी की हालत नाज़ुक बनी हुई है। आठ घायलों का भी एसटीएच हल्द्वानी में उपचार किया जा रहा है। हादसे में घायल तीन अन्य को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। राजस्व पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया। दुर्घटनास्थल पर सुरक्षित यातायात के लिए पैराफिट व क्रश बैरियर भी नहीं लगे थे। स्थानीय तरुण कोहली, शेखर दानी, महेंद्र कुमार, तारा भंडारी, दिलिप सिंह नेगी, शंकर जोशी आदि ने मोटर मार्ग पर सुरक्षित यातायात के लिए पैराफिट या क्रश बैरियर निर्माण की मांग उठाई है।