🔳मालवाहक वाहन में ढो रहा था यात्री
🔳 बेतालघाट पुलिस ने शुरु की शिंकजा कसने की तैयारी
🔳 परिवहन व लोनिवि के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर बेतालघाट के समीप हुए हादसे में मालवाहक वाहन में यात्रियों को ढोने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दुर्घटना में तीन लोगों की जिंदगी भी खत्म हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। पिकअप वाहन एक मालवाहक वाहन है जिसमें यात्री नहीं बैठाए जा सकते। नियमानुसार चालक के साथ एक हेल्पर के वाहन में बैठने का प्रावधान है बावजूद वाहन चालक मालवाहक वाहन में एक साथ कई ग्रामीणों व छोटे छोटे बच्चों को लेकर बेतालघाट से रवाना हो गया। देर रात हुई घटना से जहां यातायात के नियमों का खुला खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए। मोटर मार्ग पर भी जिस जगह पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां पर भी सुरक्षा के कोई उपाय नहीं थे। दुर्घटनास्थल पर यदि क्रश बैरियर या मजबूत पैराफिट होते तो शायद वाहन सड़क से नीचे की ओर नहीं जाता तथा बड़ा हादसा टल जाता। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद के अनुसार पिकअप एक मालवाहक वाहन है। यात्री नहीं ढोए जा सकते। लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। समय समय पर चैकिंग अभियान चलाए जाते हैं। भविष्य में भी सख्ती से अभियान चलाया जाएगा।