◾हाइवे से सटे फर्श तोड़ हटाई टीन की छतें
◾ पुलिस प्रशासन की टीम ने बाजार में फिर कराई मुनादी
◾हाइकोर्ट के आदेश के बाद क्षेत्र में मचा है हड़कंप
◾एनएच विभाग ने नपाई कर अतिक्रमण किए है चिह्नित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर एनएच विभाग के अतिक्रमण चिन्हित करने के बाद हड़कंप मचा हुआ है सख्ते में आए व्यापारियों ने अब खुद ही हाईवे से सटे अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया है। स्थानीय व्यापारी दिनभर फर्श व दुकानों में लगी टीन की छत को हटाने में जुटे रहे। कुछ दिन पहले ही खैरना चौराहे से फड़ संचालकों ने अपने-अपने फड़ खुद ही हटा लिए हैं। पुलिस प्रशासन की टीम ने एक बार फिर बाजार क्षेत्र में मुनादी कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी।
उच्च न्यायालय के राष्ट्रीय व राज्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने के आदेश देने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। एनएच व राजस्व विभाग की टीम ने कुछ दिन पहले ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण चिह्नित किए। ज्योलिकोट से क्वारब तक चलाए गए अभियान के तहत पचास से ज्यादा अतिक्रमण चिह्नित किए गए। कई लोगों को नोटिस भी थमा दिए गए। बीते दिनों खैरना चौराहे से फड़ हटा लिए गए। अब सोमवार को खैरना बाजार क्षेत्र में स्थानीय व्यापारी खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुट गए। गरमपानी से खैरना के बीच व्यापारियों ने हाइवे के नजदीक तक डाले के सीमेंट के फर्श व दुकानों के उपर लगाई गई टीन की छतों को हटा लिया। सुबह से शाम तक व्यापारी अतिक्रमण हटाने में जुटे रहे। पूरे क्षेत्र में शाम तक लगभग बीस से ज्यादा व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण हटा लिया। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली पारितोष वर्मा के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की टीम ने मुनादी करा अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। इस दौरान चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, कानूनगो नरेश असवाल, विजय नेगी, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।