◾ गांवों में लगातार बढ़ते जा रहा बंदरों का आंतक
◾ घरों में घुस हमलावर हो रहा बंदरों का झुंड
◾ बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की उठी मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बाजार क्षेत्रो तथा गांवों में कटखने बंदरों का जोर पकड़ने लगा है। बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट तथा मल्लाकोट गांव में बंदर कई बच्चों पर हमलावर हो चुके हैं। बंदरों के बढ़ते आंतक से गांव के वासिंदे दहशतज़दा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जंगली जानवर खेतीबाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा किसानों की मेहनत पर पानी फेर दे रहे हैं वहीं अब गांवों में कटखने बंदरों का आंतक भी सिर चढ़कर बोलने लगा है। बंदरो का झुंड घरों के अंदर तक घुस जा रहे हैं भगाने पर बंदर काटने दौड़ रहे हैं। बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट तथा मल्लाकोट गांव के कई नौनिहालों पर कटखने बंदर हमलावर भी हो चुके हैं। बंदरो के काटने से नौनिहाल घायल हो रहे हैं। बुजुर्ग भी बंदरो के आंतक से घर से बाहर तक नहीं निकल रहे। बंदरों के आंतक से निजात दिलाए जाने की मांग उठने के बावजूद कोई सुनवाई न होने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी भी है। स्थानीय कृपाल सिंह मेहरा ने वन विभाग से बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।