= सिम लेने के लिए किया था आधार कार्ड व थंब का इस्तेमाल
= पुलिस को दी सूचना उठाई कार्रवाई की मांग

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

साइबर अपराध से बचने को पुलिस आए दिन जागरूकता अभियान चला रही है पर साइबर अपराधी पुलिस से दो कदम आगे बढ़कर नए-नए तरीके ढूंढ लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे है। छड़ा गांव निवासी युवक के खाते से दस हजार रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने चौकी पुलिस को सूचना दे मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित छड़ा गांव निवासी नरेश बिष्ट का खैरना स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खाता है। नरेश अपने पिताजी को इलाज कराने के लिए हल्द्वानी ले गया। इलाज के लिए पैसे की जरुरत महसूस हुई तो उसने मोबाइल पर खाता देखा तो अचानक उसे दस हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया तो वह दंग रह गया। बिना खाते से पैसे निकाले उसके खाते से पैसे निकलने से वह अचरज में पड़ गया अपने साथियों को सूचना दी। नरेश के अनुसार आधार कार्ड का इस्तेमाल कर उसके खाते से पैसे निकाल दिए गए हैं। हैरत की बात यह है कि उसने इस बीच किसी को भी अपना आधार कार्ड का नंबर नहीं बताया। बीते दिनों सिम खरीदने के लिए थंब(अंगूठे) का इस्तेमाल किया। नरेश ने अंदेशा जताया है कि थंब व आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर उसके खाते से पैसे निकाले गए हैं। पीड़ित ने चौकी पुलिस खैरना को सूचना दें मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई है।