= सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित
= क्षेत्र में रुकना पसंद नहीं कर रहे पर्यटक
= एकमात्र सुलभ शौचालय की हालत भी दयनीय
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी मुख्य बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है जिस कारण पर्यटक भी क्षेत्र में रुकना पसंद नहीं कर रहे। व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सुलभ शौचालय की स्थिति भी गड़बड़ा गई है। साफ सफाई ना होने से सुलभ शौचालय का इस्तेमाल ही नहीं हो पा रहा।
पर्यटक सीजन चरम पर होने के बावजूद मुख्य बाजार के व्यापारी घाटा उठा रहे हैं। बाजार क्षेत्र में बीते कई दिनों से सफाई व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। जगह-जगह गंदगी का अंबार होने से पर्यटक रुकना पसंद नहीं कर रहे। व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में बना एकमात्र सुलभ शौचालय भी दयनीय हालत में पहुंच चुका है। ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक के अनुसार कई बार जिला पंचायत नैनीताल के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो पा रही महज कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। आरोप लगाया कि जिला पंचायत प्रतिवर्ष व्यापारियों से शुल्क वसूलता है पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता। लगातार क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है जिसे आप कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्राम प्रधान त्रिभुवन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर व्यापारियों को साथ लेकर जिला पंचायत के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।