= गाजर घास वह कुर्री ने जमाया साम्राज्य
= जंगली जानवरों का बना है खतरा

(((वीरेंद्र सिंह बिष्ट/दलीप सिंह नेगी/ महिंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

गांव को जोड़ने वाली सड़कें झाड़ियों से पटी पड़ी है। जिससे दुर्घटना का खतरा दोगुना हो गया है। जंगली जानवरों का भय भी बना हुआ है पर जिम्मेदार कुंभकरणीय नींद में है। मोटर मार्गो की सफाई नहीं की जा रही।
ग्रामीण सड़कें बदहाली का दंश झेल रही हैं वहीं अब झाड़ियां दुर्घटना को दावत दे रही हैं। मझेडा़ डोबा, रातीघाट बेतालघाट, भुजान बेतालघाट, रिची भुजान समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग बदहाल है जगह-जगह गड्ढे मुसीबत का सबब बने हुए हैं अब सड़क के दोनों ओर बड़ी बड़ी झाड़ियां परेशानी बन गई है। सामने से आ रहे वाहन दिखाई ही नहीं दे रहे ।जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। बाइक सवारों पर जानवरों के झपटने की आशंका है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी कुंभकरणीय नींद में है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद मोटर मार्गो की सफाई नहीं की जा रही जिससे हादसों का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मोटर मार्ग में उगी झाड़ियों का कटान नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।