= रिवर ड्रेनिंग के कार्यों पर रोक लगाए जाने की उठाई मांग
= थानाध्यक्ष से मिले बेतालघाट क्षेत्र के वाशिंदे
= मनमानी पर अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रिवर ड्रेनिंग के कार्यों में भारी-भरकम लोडर मशीन से कार्य किए जाने से बेतालघाट क्षेत्र के लोगों का पारा चढ़ गया है। क्षेत्रवासियों ने भारी भरकम मशीनों से उपखनिज निकाले जाने से महत्वपूर्ण रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग के ध्वस्त होने की आशंका जताई है। आरोप लगाया है कि बरसात से ठीक पहले मशीनों से कार्य किए जाने से बड़ा खतरा सामने आ सकता है। महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर भारी-भरकम डंपर दौड़ रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है।
सोमवार को क्षेत्र के लोगों का शिष्टमंडल थानाध्यक्ष मनोज नयाल से मिला क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि लमजावा गधेरे में भारी-भरकम लोडर मशीन से उपखनिज निकाला जा रहा है। बरसात से पहले शुरू हुए कार्य से महत्वपूर्ण रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग के ध्वस्त होने की आशंका है। क्षेत्र की उपज बडी़ मंडी तक पहुंचाने व व्यावसायिक गतिविधियो के लिए रामनगर बेतालघाट ही एकमात्र मोटर मार्ग है मोटर मार्ग पर भारी-भरकम कई टन वजनी डंपर दौड़ने से जगह-जगह मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। यही हालात रहे तो बरसात में मार्ग ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच जाएगा जिससे लोगों को बड़ा नुकसान हो सकता है। क्षेत्रवासियों ने मामले को गंभीरता से लें मशीन के माध्यम से खनन कार्य बंद कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान कृपाल सिंह, शंकर बुधौड़ी, प्रकाश पडियार, गुड्डू वर्मा, मनोज जोशी, ललित जोशी, दिनेश लोहनी, दलीप सिंह, हरीश जोशी, हेम जोशी, तरुण, जगदीश आदि मौजूद आदि मौजूद रहे।
जिला अधिकारी को पत्र भेज कार्य बंद कराए जाने की उठी मांग
मोटर मार्ग को खतरे की आशंका जता पंचायत प्रतिनिधि भी मुखर हो गए हैं। जिला अधिकारी अल्मोड़ा को पत्र भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। कहा कि यदि मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई तो बरसात में बड़ा खतरा सामने आ सकता है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि पूर्व में हुए कार्यों से मोटर मार्ग को भारी क्षति पहुंची है। इस वर्ष भी बरसात से पूर्व मशीन से कार्य किए जाने से मोटर मार्ग ध्वस्त होने की आशंका है। ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने रिवर ड्रेनिंग पर रोक लगाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान गीता रावत, खुशाल सिंह, मोहन राम, सोहन राम, धन सिंह, हंशी देवी, कमला देवी, धनी राम, गीता देवी आदि के हस्ताक्षर।