= चौड़ीकरण के कार्य में लापरवाही पर जताई नाराजगी
= जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र
= मामले को गंभीरता से ना लिए जाने पर आंदोलन का ऐलान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर चौड़ीकरण के कार्य में नियमों की अनदेखी कर क्षेत्रवासियों की उपेक्षा किए जाने से पंचायत प्रतिनिधियों का पारा चढ़ गया। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
हाईवे पर इन दिनो काकडी़घाट से क्वारब क्षेत्र तक चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है। पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि चौड़ीकरण के कार्य के दौरान उड़ रही धूल से निजात दिलाने को पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह मलबा डाले जाने से गांव के पैदल रास्ते बंद हो चुके हैं। क्वारब क्षेत्र में श्मशान घाट जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि कई बार कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लगातार उपेक्षा की जा रही है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान सिरसा इंदु जीना, प्रधान क्वारब नीमा देवी, किरन चुबडाल, कुबेर सिंह, महेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।