= मंदिर समिति ने कारसेवको को सौंपी जिम्मेदारी
= अलग अलग स्थानों पर जिम्मेदारी निभाऐंगे सैकडो़ बाबा भक्त
= पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी की पूरी
= छह जनपदो से पहुंची खाकी, सौंपी गई जिम्मेदारी
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सुप्रसिद्ध कैंची धाम में कल यानी 15 को देश दुनिया से बाबा भक्तों का सैलाब उमडे़गा। दो वर्ष बाद लगने वाले मेले में दो लाख से भी ज्यादा बाबा भक्तो के पहुंचने की उम्मीद है। व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। मंदिर प्रंबधन ने भी प्रसाद वितरण समेत अन्य व्यवस्थाओं को कार सेवको को जिम्मेदारी सौंप दी है।
कोरोना संकट के चलते बीते दो वर्ष कैंची धाम में सुप्रसिद्ध 15 जून को लगने वाला मेला नही हो सका। इस बार लग रहे मेले में लाखो बाबा भक्तो के उमड़ने का अनुमान है। बीते कई दिनो से मेले के तैयारियां जोरो पर है। बाबा का दरबार सज चुका है। पुलिस प्रशासन के साथ ही मंदिर प्रंबधन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। सुबह से ही कतारबद्ध होकर बाबा भक्त मंदिर में मत्था टेकेगे। मंदिर प्रंबधन ने कारसेवको को सभी जिम्मेदारी सौंप दी है। वहीं कैंची धाम पहुंचने वाले बाबा भक्तो के लिए पानी व अन्य सुविधाओं के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रुप दे दिया गया है।
छह जनपदो से पहुंची खाकी, सौंपी गई जिम्मेदारी
कैंची धाम में कुमाऊं के सभी जनपदो से पुलिस फोर्स जिम्मेदारी संभालेंगी। नैनीताल जनपद के साथ ही अल्मोडा़, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर जनपद से पुलिस के अधिकारी व जवान मंगलवार को ही कैंची धाम पहुंच गए। मंदिर के प्रवेशद्वार के ठिक सामने बने कंट्रोल रुम में देर शाम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्रिफिंग कर सभी से मुस्तैदी से डूयूटी निभाने का आह्वान किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने मुस्तैदी से डूयूटी निभाने के साथ ही जरुरतमंदो को मदद करने का आह्वान भी किया। प्रवेशद्वार पर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष चौकसी भी बरती जाऐगी। बकायदा डीएफएमडी व एचएचएमडी के सुरक्षा चक्र से श्रद्धालु गुजरेंगे। खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहेगा। सीपीयू के जवान भी विशेष निगरानी रखेंगे।