◾नौडा़ – ब्यासी – सिल्टोना मोटर मार्ग पर शुरु हुआ डामरीकरण
◾तमाम गांवों के वासिदों को मिल सकेगा सुगम यातायात का लाभ
◾ डामरीकरण कार्य शुरु होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तमाम गांवो को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण नौडा़ – ब्यासी – सिल्टोना मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू होने से तमाम गांवों के बाशिंदों को आवाजाही में सुगम यातायात का लाभ मिल सकेगा। तीखी नजर समाचार पोर्टल लंबे समय से मोटर मार्ग के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहा था अब डामरीकरण होने से लोग लाभान्वित हो सकेंगे।
बेतालघाट ब्लॉक के ब्यासी, नौडा़, सिल्टोना समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण नौडा़ – ब्यासी – सिल्टोना मोटर मार्ग लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहा था। लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता। मजबूरी में ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही कर रहे थे। बारिश में दुर्घटना का खतरा बढ़ते ही जा रहा था। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बुधवार से मोटर मार्ग पर आठ किलोमीटर दायरे में डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। तीखी नजर समाचार पोर्टल मोटर मार्ग को दुरुस्त करने के लिए लंबे समय से मुहिम चला रहा था। आखिरकार अब मोटर मार्ग को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। मोटर मार्ग पर कार्य शुरू होने से क्षेत्र के वासिदों ने भी खुशी जताई है।