◾ नवनिर्मित पुल के पैदल रास्ते पर खड़े कर दिए जा रहे वाहन
◾ आवाजाही में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
◾ मनमानी पर आमादा वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर खैरना के समीप कोसी नदी पर बने महत्वपूर्ण रानीखेत पुल पर वाहन चालकों की मनमानी से पैदल आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के किनारे से राहगीरों के लिए बनाए गए रास्ते के आगे वाहन चालक वाहन खड़ा कर रहे हैं जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
कोसी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से नवनिर्मित पुल तैयार किया गया है। पुल पर यातायात सुगम रहे इसके लिए पैदल आवाजाही करने वालों के लिए संबंधित विभाग ने पुल के किनारे से जालीदार रास्ता बनाया है जिससे राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े पर वाहन चालकों की मनमानी से राहगीर व स्कूली नौनिहाल परेशान हैं। पैदल चलने वाले रास्ते के आगे वाहन खड़े कर दिए जाने से आवाजाही प्रभावित हो जा रही है। स्कूली बच्चों तथा राहगीरों पर दुर्घटना का खतरा भी मंडराने लगा है। रास्ते में वाहन लगाए से लोगों में कड़ी नाराजगी भी जताई है। क्षेत्रवासियों व अभिभावकों ने वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।