🔳जंगल से उठी आग की लपटो ने वन संपदा को पहुंचाया नुकसान
🔳वन विभाग की टीम ने आग बुझाने को चलाया विशेष अभियान
🔳बामुश्किल पाया जा सका आग पर काबू
🔳देर शाम तक जंगल से उठता रहा धूंए का गुबार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के बजेडी गांव में आग के तांडव के साथ ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित कैंची क्षेत्र में नीम करौरी आश्रम से सटे जंगल में भी आग धधक उठी। आश्रम के नजदीक बनी सुरक्षा दीवार तक लपटें पहुंचने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे जंगलों में लंबे समय से वनाग्नि के शांत रहने के बाद मंगलवार को एक बार फिर आग धधक उठी। बाबा नीम करौरी आश्रम के ठिक उपर लगी आग ने बड़े पैमाने पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा दिया। धीरे धीरे आग जंगल के बड़े हिस्से में फैल गई। देखते ही देखते आग की लपटें आश्रम परिसर की सुरक्षा दीवार तक पहुंच गई। सूचना वन विभाग को दी गई। हरकत में आई वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने को अभियान शुरु किया। देर शाम तक वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी रही। आश्रम परिसर की सुरक्षा दीवार तक पहुंची आग पर भी समय रहते काबू कर लिया गया। क्षेत्रवासियों ने जंगलों को आग से बचाने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।