🔳कैंची क्षेत्र के समीप हाइवे के बीचोंबीच पलटा डंपर
🔳बाल बाल बच गई चालक की जिंदगी, मामूली रुप से हुआ चोटील
🔳 जेसीबी मशीन से दुर्घटनाग्रस्त डंपर हटाए जाने के बाद सुचारु हुआ यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची क्षेत्र के समीप डंपर असंतुलित होकर पलट गया। गनीमत रही की चालक बाल बाल बच गया। डंपर के हाइवे के बीचोंबीच पलटने से यातायात भी ठप हो गया। दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने खैरना, क्वारब तथा भवाली क्षेत्र में अहतियात के तौर पर छोटे बड़े वाहन रोक दिए। कैंची पुलिस की टीम ने लोडर मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त डंपर को हाइवे से किनारे लगवाकर लगभग तीन घंटे बाद बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया।
रविवार सुबह दमुआढूगा निवासी डंपर यूके 04सीए 9847 का चालक कृष्णा पहाड़ से हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। कृष्णा हाईवे पर कैंची क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में वह वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाईवे से सटी पहाड़ी से टकराता हुआ हाईवे पर पलट गया। डंपर के पलटने से हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। चौकी पुलिस कैंची को भी सूचना भिजवाई गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी ने स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों की मदद से डंपर के अंदर फंसे चालक को बामुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला।गनीमत रही कि वाहन चालक मामूली रूप से चोटील हुआ। वाहन के पलटने से हाईवे पर रफ्तार थम गई। दोनों और छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई। जहां तहां यात्री वाहन फंस गए।पुलिस ने अहतियात के तौर पर खैरना, क्वारब व भवाली से यातायात रुकवा दिया। मौके पर लोडर मशीन मंगाई गई। लोडर मशीन की मदद से डंपर को हाईवे से किनारे लगाए जाने के बाद बामुश्किल करीब तीन घंटे बाद आवाजाही सुचारु हुई। हाइवे पर यातायात सुचारु होने पर यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने एनएच प्रशासन से लोडर मशीन मुस्तैद करने की मांग उठाई है।