चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान
लोगों से किया नियमों का पालन करने का आह्वान
गरमपानी : कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितो की बढ़ती संख्या ने पुलिस प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। लोगों को जागरूक करने के लिए अब एसडीआरएफ भी मैदान में उतर भी उतर गई है। एसडीआरएफ की टीम ने हाईवे पर जगह-जगह लोगों को जागरूक किया। चेतावनी भी दी कि यदि नियमों का उल्लंघन किया तो प्रशासन कानूनी कार्रवाई भी करेगा।
टीम लीडर लाल सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम जौरासी, नावली, काकडीघाट, सुयालबाडी़, खीनापानी, नैनीपुल, क्वारब,गरमपानी, खैरना आदि तमाम क्षेत्रों में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाओ को जागरूक करने में जुटी है। एसडीआरएफ की टीम ने लोगों से मास्क पहनने,शारारिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ ही पुलिस प्रशासन के नियमों के पालन तथा स्वास्थ्य विभाग के चलाए जा रहे सैंपलिग अभियान में सहयोग करने आह्वान किया। एसडीआरएफ की टीम ने गांवों के लोगों से बाहर से आने वाले प्रवासियों की सूचना ग्राम प्रधान व प्रशासन को देने की बात कही। चेतावनी भी दी कि बिना मास्क लगाए बाजार आने व शारीरिक नियमों की दूरी का उल्लंघन करने पर प्रशासन कड़ी कानूनी कार्रवाई भी करेगा। टीम ने ग्रामीणों से संक्रमण की रोकथाम रोकथाम को गंभीर होने की बात कही।