= डोलकोट स्थित देवी मंदिर में अखंड रामायण पाठ के बाद लगा भंडारा
= माता के जयकारों से गुंजायमान हुआ समूचा क्षेत्र
= भजन मंडली ने बांधा समां

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर डोलकोट गांव में स्थित देवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों से माहौल भक्तिमय हो उठा। हवन, महाआरती के बाद भंडारा लगा। आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भजन कीर्तन भी हुए।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डोलकोट स्थित देवी मंदिर में अखंड रामायण पाठ हुआ। धर्माचार्य कांति बल्लभ पांडे ने यजमानो से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। क्षेत्र की सुख शांति को विशेष पूजा अर्चना की गई। हवन, महाआरती के बाद अखंड रामायण पाठ का परायण हुआ बाद में भंडारा लगा। आसपास के धनियाकोट, सिमलखा, बसगांव, बेतालघाट, गरमपानी, खैरना, कफूल्टा, बारगल, बढेरी,बरधौ, रतौडा़, नैनीचैक आदि तमाम गांवों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। माता के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दे माहौल भक्तिमय कर दिया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश नैनवाल, नवीन नैनवाल, संजय नैनवाल, भरत नैनवाल, विनीता नैनवाल, अंकित साह, गणेश उपाध्याय, पूरन दरमाल, चंदन नैनवाल, इंदर बोहरा, शुभम नैनवाल, आन सिंह मेहरा, बबलू उप्रेती, कन्नू गोस्वामी आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।