= सीएचसी गरमपानी पहुंचने वाले मरीज लौट रहे वापस
= सरकार से अनुबंध समाप्त होने पर खडी़ हुई समस्या
= सीएमओ बोली – व्यवस्था दोबारा शुरु करने को तेजी से किए जा रहे प्रयास

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था लड़खड़ा गई है। दूरदराज से अल्ट्रासाउंड को अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को मजबूरी में हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत की ओर रुख करना पड़ रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक रेडियोलॉजिस्ट का सरकार से करार खत्म हो चुका है जिस कारण अल्ट्रासाउंड सुविधा ठप है। सीएमओ नैनीताल ने दावा किया है कि अनुबंध को दोबारा नवीनीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं उम्मीद है जल्द ही व्यवस्था सुचारु हो जाएगी।
तमाम गांवो के मध्य में स्थित सीएचसी गरमपानी पर बेतालघाट, ताडी़खेत, रामगढ़ तथा हवलबाग ब्लाक के हजारों ग्रामीण निर्भर है। रोजाना दूरदराज के गांवों से लोग उपचार को सीएचसी पहुंचते हैं। कई गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल पहुंचती हैं पर पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सरकार तथा रेडियोलॉजिस्ट के बीच हुआ अनुबंध समाप्त हो चुका है। जिस कारण अल्ट्रासाउंड सेवा बंद पड़ गई है। अल्ट्रासाउंड ना होने के कारण दूरदराज रुख करना पड़ रहा है। जिसमे अतिरिक्त समय व पैसे खर्च हो रहे है। स्थानीय लोगो ने जल्द व्यवस्था सुचारु करने की मांग उठाई है ताकी लोगो को सुविधा का लाभ मिल सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथी जोशी के अनुसार दोबारा अनुबंध के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे है। जल्द व्यवस्था सुचारु कर दी जाऐगी।