🔳 सीएचसी प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल
🔳 लापरवाह रवैए पर जताई गहरी नाराजगी
🔳 मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे थे छड़ा गांव के ग्रामीण
🔳 पूरे अस्पताल में नहीं मिला था एक भी स्वास्थ्य कर्मी
🔳 प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की कड़े शब्दों में निंदा
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]]

हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों को एक भी स्वास्थ्य केंद्र ने मिलने व अस्पताल में एकमात्र पीआरडी जवान के मौजूद होने का मामला तूल पकड़ गया है‌। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है‌। आरोप लगाया की महत्वपूर्ण अस्पताल पीआरडी जवान के भरोसे छोड़ लापरवाही की हदें पार कर दी गई। दो टूक चेताया की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते सोमवार शाम समीपवर्ती छड़ा गांव के ग्रामीण स्थानीय पूरन सिंह को लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर मरीज को देखने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था महज पीआरडी जवान अस्पताल में तैनात दिखा। सूचना चिकित्सा प्रभारी तक पहुंचने के बाद आनन फानन में नर्सिंग स्टाफ अस्पताल पहुंचा। चिकित्सक ने पूरन सिंह की जांच की पर उनकी मौत हो चुकी थी। मरीज को लेकर आए छड़ा गांव के ग्रामीणों ने अस्पताल में एक भी स्वास्थ्य कर्मी के न मिलने पर गहरी नाराजगी जताई। मंगलवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी मामले में रोष जताया। व्यापारियों ने बैठक कर अस्पताल में बद से बद्तर होती जा रही व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष खैरना गजेंद्र सिंह नेगी, गरमपानी ईकाई अध्यक्ष मनीष तिवारी ने सीएचसी में बिगड़ती व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। कहा की जब नजदीकी छड़ा गांव के पहुंचे बुजुर्ग को देखने तक के लिए एक भी स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में मौजूद नहीं था तो रोजाना न जाने कितने मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। व्यापारियों ने एक स्वर में सीएचसी में व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। दो टूक कहा की क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ को व्यापारी समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष भुजान कुलदीप सिंह खनायत, सुनील मेहरा, गोविंद सिंह नेगी, संजय सिंह बिष्ट, आंनद सिंह, कैलाश सिंह, फिरोज अहमद, कुंदन सिंह, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे।