= दोपांखी के समीप हाईवे पर पलटा पिकअप वाहन
= पुलिस टीम ने वाहन के अंदर फंसे चालक व हेल्पर को निकाला
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। दो पांखी क्षेत्र में पिकअप वाहन हाईवे पर पलट गया। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने वाहन के अंदर फंसे चालक व हेल्पर को बामुश्किल बाहर निकाला। कुछ देर जाम भी लगा रहा। बाद में पुलिस टीम ने यातायात सुचारु कराया।
गुरुवार सुबह पहाड़ से हल्द्वानी की ओर जा रहा पिकअप वाहन दोपांखी क्षेत्र के समीप असंतुलित होकर पहाड़ी से टकराकर हाईवे पर पलट गया। वाहन के पलटने से हड़कंप मच गया। वाहन का चालक अंकुर व हेल्पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर ही फंस गए। आनन-फानन में सूचना चौकी पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हेल्पर व चालक को निकालने के लिए रैस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब आधे घंटे चले रेस्क्यू के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान हाइवे पर जाम भी लगा रहा। पुलिस टीम ने यातायात सुचारू कराया।