= आओ गांव चले उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें कार्यक्रम के तहत हुई बैठक
= तंबाकू से होने वाली विभिन्न बीमारियों की दी गई जानकारी
= सरस्वती शिशु मंदिर में भी हुए विभिन्न कार्यक्रम

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

आओ गांव चले, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें कार्यक्रम के तहत बेतालघाट ब्लॉक के स्वास्थ्य उप केंद्र लोहाली में ग्रामीणों ने गांव को नशा मुक्त करने की शपथ ली। ग्रामीणों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों की जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों से गांव को नशा मुक्त करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया।
मंगलवार को लोहाली स्वास्थ्य उप केंद्र में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति पांडे ने पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई बाद में ग्रामीणों को तंबाकू से होने वाले मुंह, फेफड़े, लीवर कैंसर आदि के विषय में जानकारी दी गई।सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तंबाकू के सेवन से दमा रोग के साथ ही ब्लड प्रेशर व डायबिटीज जैसी बीमारियां भी बढ़ती है। बाद में हुई बैठक में गांव के लोगों ने भी विचार रखे साथ ही गांव को नशा मुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। इस दौरान ग्राम प्रधान धरम सिंह, ललित मोहन, सुनील आर्या, मंजू देवी, उमा देवी, रोशनी आदि मौजूद रहे।

चित्रकला में दिव्यांशी ने बाजी मारी

सरस्वती शिशु मंदिर खैरना में भी विद्यार्थियों को तंबाकू तथा नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। लोगों को जागरूक करने का भी आह्वान किया। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता हुई। जिसमें दिव्यांशी साह पहले, प्रियांशी साह दूसरे तथा रिया आर्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे गए।