खस्ताहाल मोटर मार्गो पर दुर्घटना का खतरा हुआ दोगुना
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया आंदोलन का ऐलान
गरमपानी : अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सब्जी उत्पादक लोहाली समेत एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर हैं बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
सब्जी उत्पादक लोहाली, आटाखास,आटावृता,धारी,उल्गौर, छ्योडी,धूरा समेत एक दर्जन से अधिक गांवों को राजमार्ग से जोड़ने के लिए वर्षो पूर्व लोहाली चमडिया मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। समय-समय पर मोटर मार्ग में डामरीकरण भी किया जाता है पर गुणवत्ता विहीन कार्यों के चलते मार्ग पर डामर ज्यादा दिन नहीं टिकता। वर्तमान में मोटर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल तक हो चुके हैं। रोजाना आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को जान जोखिम में डाल आवाजाही करनी पड़ रही है। सब्जी उत्पादक काश्तकारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मार्ग के खस्ताहाल होने के चलते कोई भी वाहन चालक गांव तक आने को तैयार नहीं होते अधिक किराया लेने पर बमुश्किल वाहन चालक गांव पहुंचते हैं। खस्ताहाल मोटर मार्ग से वाहनों के रखरखाव में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में जलभराव तथा रात के वक्त आवाजाही करने में खतरा दोगुना हो जा रहा है। ग्रामीणों के कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुध लेने वाला नहीं है। स्थानीय पंकज बिष्ट, प्रताप रावत, पंकज भट्ट, राजेंद्र सिंह, राम सिंह, ललित मोहन, पूरन चंद्र आदि लोगों ने मोटर मार्ग को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।