दर्जा राज्यमंत्री ने किया सीएचसी व टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण
आशा कार्यकर्ताओं को बांटे कोरोना सुरक्षा कीट
समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा
गरमपानी डेस्क : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना रक्षा किट वितरित की गई। दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा ने अस्पताल व टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण भी किया।
गुरुवार को सीएचसी में पचास आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना रक्षा किट वितरित किए गए। विधायक संजीव आर्या ने दूरभाष से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आशा कार्यकर्ताओं ने दर्जा राज्यमंत्री को कई समस्याएं भी गिनाई। दर्जा राज्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया बाद में उन्होंने अस्पताल तथा टीकाकरण सेंटर का भी जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत, डा. दीपक सती, तहसीलदार बरखा जलाल, मदन मोहन कैड़ा, रमेश सुयाल, प्रेम नाथ गोस्वामी, कमलेश उप्रेती आदि मौजूद रहे।