= दिनदहाड़े गौशाला से बकरी को उठा बनाया निवाला
= गांव में बढ़ती धमक से ग्रामीण दहशतजदा

(((दलिप सिंह नेगी/हरीश कुमार/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

गांव में गुलदार की धमक बढ़ने से ग्रामीण दहशत में है। कई गांवों में मवेशियों को मार गिराने के बाद अब बजोल कोटली क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ गया है। ग्रामीणों का दावा है कि तीन गुलदार आबादी के समीप देखे जा रहे हैं। वहीं दिनदहाड़े ही एक पशुपालक की गौशाला में घुस गुलदार ने बकरी को निवाला बना दिया।

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व महिला पर हमलावर हुए गुलदार की घटना के बाद अब गुलदार ने दिनदहाड़े ही गांव के प्रेम सिंह की बकरी को गौशाला से से घसीट निवाला बना लिया। हो हल्ला होने के बावजूद गुलदार बकरी को लेकर जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। दिनदहाड़े ही गुलदार के आने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। पशुपालक प्रेम सिंह के अनुसार गांव के समीप तीन गुलदार देखे गए हैं। जिससे दहशत बढ़ती ही जा रही है। पूर्व में महिला पर गौशाला में हमलावर होने के बाद अब तीन गुलदार देखे जाने से भय बढ़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है कि उपेक्षा की गई तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।