कनवाड़ी की पहाड़ी पर लटक रहे बोल्डर का नही हो रहा निस्तारण
गहराती जा रही दरारे
जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर यात्री

गरमपानी डेस्क : रानीखेत खैरना मोटर मार्ग पर कनवाडी़ की पहाड़ी पर लटके बोल्डर पर दरारें गहरी होती जा रही है जिससे खतरा दुर्घटना का खतरा दोगुना हो गया है। विभागीय अधिकारी कुंभकरणीय की नींद में सोए हैं।

भुजान रोड पर खतरनाक हो चुके पहाड़ी पर लटक रहा बोल्डर के नीचे से कई लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हैं। लगातार बोल्डर पर दरारें गहरी होती जा रही है जिससे दुर्घटना का खतरा दोगुना हो गया। बावजूद विभागीय अधिकारियों को कोई लेना देना नहीं है। ऐसा लगता है मानो विभागीय अधिकारी कुंभकरणीय नींद में सोए हुए हैं।
कभी भी कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता है पर किसी को भी लेना देना नहीं है। लोगों ने विभागीय अधिकारियों पर लगातार उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार में बैठे हैं क्षेत्रवासियों ने तत्काल खतरा बन रहे बोल्डर के निस्तारण की मांग उठाई है।