◾ 2 मई को महाआरती व पूर्णाआहुती के साथ होगा कथा का पारायण
◾ कार्यक्रम की तैयारियों को दिया गया अंतिम रुप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में कल से विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश होगा। मंदिर समिति ने बाबा भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है। 2 मई को महाआरती व पूर्णाआहुती के बाद कथा का पारायण होगा।
काकड़ीघाट क्षेत्र में जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर बाबा नीम करोली आश्रम में कल यानि 26 अप्रैल को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद श्रीमद् भागवत कथा शुरु होगी। आचार्य श्री पद्म उपाध्याय कथा व्यास होंगे। रोजाना पूजा अर्चना के बाद दोपहर 12 से साढ़े चार बजे तक कथा पाठ किया जाएगा। 2 मई को 11बजे हवन, पूर्णाहुति के बाद दोपहर 12बजे से भंडारा लगेगा। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों ने बाबा भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया है।